Home Book Preview सफाई का महत्त्व

सफाई का महत्त्व

by Akhand Jyoti Magazine

Loading

गांधी जी नोआखाली में शांति स्थापना के लिए भ्रमण कर रहे थे। पीड़ितों को सांत्वना भी देते। साथ ही छोटी पगडंडियों के इर्द-गिर्द हुए मल-मूत्र को भी पत्तों से समेटकर जमीन में गाड़ते चलते। वे कहते-“सफाई मानवी गुणों में सबसे प्रमुख है। उसके लिए कोई विशेष समय या कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया जा सकता। वह किसी भी कार्य के साथ चलते-चलते भी होती रह सकती है। केवल उसकी महत्ता समझी जानी चाहिए।”

अमृत कण ( सचित्र बाल वार्ता )
युग निर्माण योजना , मथुरा

You may also like