167
जो सब प्राणियों के साथ द्वेष न करने वाला मित्र और दया-भाव वाला ममता तथा अहंकार से रहित है, दुःख सुख में समान, क्षमाशील, संतुष्ट, नित्य योगी मन और इंद्रियों को वश में रखने वाला दृढ़ निश्चयी है और मुझमें जिसने अपनी मन-बुद्धि को अर्पण किया है, वह मेरा भक्त मुझे प्रिय है।
जो न हर्ष करता है, न द्वेष करता है, न शोक करता है और न कामना करता है; जो शुभ-अशुभ दोनों को त्याग देता है, वह भक्त मुझे प्रिय है।
– भगवान श्रीकृष्ण
युग निर्माण योजना
दिसंबर 2020