Home Book Preview प्रतिभा का निखार संयुक्त रहने में

प्रतिभा का निखार संयुक्त रहने में

by Akhand Jyoti Magazine

Loading

ऋषि अंगिरा के शिष्य उदयन बड़े प्रतिभाशाली थे, पर अपनी प्रतिभा के स्वतंत्र प्रदर्शन की उमंग उनमें रहती थी। साथी सहयोगियों से अलग अपना प्रभाव दिखाने का प्रयास यदा-कदा किया करते थे। ऋषि ने सोचा यह वृत्ति इसे ले डूबेगी। समय रहते समझाना होगा। सरदी का दिन था। बीच में रखी अँगीठी में कोयले दहक रहे थे। सत्संग चल रहा था। ऋषि बोले- “कैसी सुंदर अँगीठी दहक रही है। इसका श्रेय इसमें दहक रहे कोयलों को है न ?” सभी ने स्वीकार किया। ऋषि पुनः बोले- “देखो, अमुक कोयला सबसे बड़ा, सबसे तेजस्वी है। इसे निकालकर मेरे पास रख दो। ऐसे तेजस्वी का लाभ अधिक निकट से लूँगा।”

चिमटे से पकड़कर वह बड़ा तेजस्वी अंगार ऋषि के समीप रख दिया। पर यह क्या अंगार मुरझा सा गया उस पर राख की पर्त आ गई और वह तेजस्वी अंगार काला कोयला भर रह गया। ऋषि बोले- “बच्चो ! देखो, तुम चाहे जितने तेजस्वी हो, पर इस कोयले जैसी भूल मत कर बैठना। अँगीठी में सबके साथ रहता तो अंत तक तेजस्वी रहता और सबके बाद तक गरमी देता। पर अब न इसका श्रेय रहा और न इसकी प्रतिभा का लाभ हम उठा सके।”

शिष्यों को समझाया – “परिवार और समाज वह अँगीठी है, जिसमें प्रतिभाएँ संयुक्त रूप से तपती हैं। व्यक्तिगत प्रतिभा का अहंकार न टिकता है, न फलित होता है। अकेले चलने का अहंकार प्रखर प्रतिभा को भी धूमिल बना देता है। साथ-साथ मिल-जुलकर काम करने से ही व्यक्ति और समाज का कल्याण होता है।”

अमृत कण ( सचित्र बाल वार्ता )

युग निर्माण योजना , मथुरा

You may also like