Home Unupdated post इंटरनेट के दुष्प्रभावों से बचें

इंटरनेट के दुष्प्रभावों से बचें

by Akhand Jyoti Swadhyay

Loading

इंटरनेट आधुनिक युग की देन है | समाज में सूचनाओं को संप्रेषित करने और ज्ञान के प्रसार में इंटरनेट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है | इसके माध्यम से एक ओर जहाँ लोगों के बीच दूरियाँ कम हुई है वहीं वह दूरियाँ बढ़ी भी हैं |  इसका उपयोग करके लोग दूर बैठे हुए अपने परिजनो को देख सकते हैं, उनसे बातें कर सकते हैं, देश-विदेश के मानचित्र देख सकते हैं ,आने-जाने के मार्ग तलाश सकते हैं, वहीं इसके अत्यधिक इस्तेमाल से लोगों के बीच आपस में संपर्क कम हो रहा है और मानसिक बीमारियाँ बढ़ रही हैं, जो कि चिंता का विषय है | आइये इंटरनेट के अत्यधिक इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानें और जानें कि कैसे हम इंटरनेट के  विवेकपूर्ण इस्तेमाल से इनसे बच सकते हैं |

( अखंड ज्योति  ) 

You may also like